वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में कैथल के कुख्यात इंटरनेशनल गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है.. उसे फिलीपींस में गिरफ्तार किया गया था.. जहां वह 2 साल से फर्जी पहचान पर व्यापार कर रहा था.. जिसके बाद उसे डिपोर्ट कर दिया गया.. जब वह रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.. ग्योंग पर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या एवं फिरौती जैसे कई गंभीर केस दर्ज हैं.. वह कांग्रेस नेता सांसद रणदीप सुरजेवाला को धमकी देकर सुर्खियों में आया था.. इसके अलावा उसने बिहार के राजद सांसद संजय यादव से भी 20 करोड़ की रंगदारी मांगी थी… उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था..

जानकारी के अनुसार कैथल के गांव ग्योंग का रहने वाला जोगिंद्र ग्योंग अपराध जगत का बड़ा चेहरा है.. साल 2018 में उसके बड़े भाई सुरेंद्र ग्योंग करनाल के राहड़ा गांव में हुए पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था.. इसके बाद जोगिंद्र ने अपराध की दुनिया में पांव रखा और गहरी पैठ बना ली..
TEAM VOICE OF PANIPAT