वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा की छोरियां छोरो से कम नही है हरियाणा की कहावत जहां दूध दही का खाना देशा में देश हरियाणा.. वहीं हिसार की रहने वाली पर्वतारोही रीना भट्टी ने किर्गिस्तान की सबसे ऊंची चोटी माउंट लेनिन को फतह कर देश का तिरंगा फहराया है.. इसकी रीना ने वीडियो बना खुशी जाहिर की है.. माउंट एवरेस्ट को फतह कर चुकी रीना भट्टी 14 जुलाई को हिसार से रवाना हुई थी और 26 जुलाई को सुबह 10.36 बजे चोटी फतह कर देश का तिरंगा फहराया..
रीना शुक्रवार को ही घर लौटी है.. रीना भट्टी ने दावा किया है कि किर्गिस्तान की सबसे ऊंची चोटी फतह करने वाली वह पहली भारतीय महिला है.. इस चोटी की ऊंचाई 7134 मीटर है.. रीना भट्टी ने बताया कि इस पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये खर्च हुए है.. इससे पहले रीना कोई चोटियों को फतह कर चुके है.. इनमें माउंट एवरेस्ट के अलावा माउंट एवरेस्ट, माउंट ल्होत्से, माउंट नन, अमा डबलम, आइलैंड पिक, माउंट काला पत्थर, फ्रेंडशिप पिक, माउंट एलब्रुस, माउंट कांग यात्से, माउंट किलिमंजारों के अलावा अन्य चोटियां शामिल हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT