29.7 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा की छोरी रीना भट्टी ने किर्गिस्तान की सबसे उंची चोटी लेनिन पर फहराया तिरंगा, देश की पहली महिला बनीं

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा की छोरियां छोरो से कम नही है हरियाणा की कहावत जहां दूध दही का खाना देशा में देश हरियाणा.. वहीं हिसार की रहने वाली पर्वतारोही रीना भट्टी ने किर्गिस्तान की सबसे ऊंची चोटी माउंट लेनिन को फतह कर देश का तिरंगा फहराया है.. इसकी रीना ने वीडियो बना खुशी जाहिर की है.. माउंट एवरेस्ट को फतह कर चुकी रीना भट्टी 14 जुलाई को हिसार से रवाना हुई थी और 26 जुलाई को सुबह 10.36 बजे चोटी फतह कर देश का तिरंगा फहराया..

रीना शुक्रवार को ही घर लौटी है.. रीना भट्टी ने दावा किया है कि किर्गिस्तान की सबसे ऊंची चोटी फतह करने वाली वह पहली भारतीय महिला है.. इस चोटी की ऊंचाई 7134 मीटर है.. रीना भट्टी ने बताया कि इस पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये खर्च हुए है.. इससे पहले रीना कोई चोटियों को फतह कर चुके है.. इनमें माउंट एवरेस्ट के अलावा माउंट एवरेस्ट, माउंट ल्होत्से, माउंट नन, अमा डबलम, आइलैंड पिक, माउंट काला पत्थर, फ्रेंडशिप पिक, माउंट एलब्रुस, माउंट कांग यात्से, माउंट किलिमंजारों के अलावा अन्य चोटियां शामिल हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भूपेंद्र हुड्डा ने 3 फरवरी को बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा

Voice of Panipat

Google करेंगा लाखो Gmail Account डिलीट, 20 सितंबर से पहले कर ले ये काम

Voice of Panipat

हरियाणा IPS प्रमोशन लिस्ट विवादों में आई

Voice of Panipat