वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-हरियाणा के हिसार से एक मामला सामने आ रहा है जिसमें नाली जैसे मामूली विवाद को लेकर भाजपा नेता ने पिस्टल निकालकर गोलियां चला दीं,गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में हलचल मच गई, जिसके कारण आस-पास के लोग तुरंत अपने घर के अंदर चले गए…..इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला….इसके बाद नेता और दूसरे पक्ष के बयान दर्ज किए गए,पुलिस का कहना है कि बेवजह हवाई फायरिंग करने को लेकर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दे जानकारी के अनुसार भाजपा के मंडल अध्यक्ष विजय मलिक हांसी के गांव देपल में रहते हैं वो भाजपा के उमरा मंडल अध्यक्ष हैं ….बताया जा रहा हे की उनका पड़ोसियों से नाली को लेकर विवाद हो गया था….शनिवार सुबह को पड़ोसियों से बहस ज्यादा बढ़ गई,विवाद बढ़ने पर भाजपा नेता को गुस्से में आ गया और वो घर के अंदर से अपना लाइसेंसी पिस्टल निकालकर ले आए बाहर आने के बाद उन्होंने 2 हवाई फायर किए….जिसके बाद वहां का माहौल बिगड़ गया….तो मौके पर किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसलिए वंहा पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई….परंतु अभी भाजपा नेता का इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं आया है….मामले की पूछताछ पुलिस पड़ोसियों से भी कर रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT