October 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA:- बच्चों ने जब माता-पिता के कमरे का दरवाजा खोला, तो उड़े होश, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के रेवाड़ी से बहुत ही दुखद मामला सामने आया है.. रेवाड़ी में घर के भीतर पति पत्नी की लाश मिली दोनों की गर्दन तेजधार हथियार से कटी हुई थी.. दोनों की लाश चारपाई पर पड़ी थी.. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची..घटनास्थल की जांच के बाद दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए..मरने वालों में सिकंदर और उसकी पत्नी मंजू शामिल है..हालांकि दोनों की हत्या हुई है या आत्महत्या, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है..

 परिजनों का कहना है कि शनिवार दोपहर तक घर में सब कुछ ठीक था.. सिकंदर के पिता घर के बरामदे में आराम कर रहे थे..सिकंदर और उसकी पत्नी मंजू घर के कमरे में थे.. दोपहर करीब 3.15 बजे पर सिकंदर की 15 साल की बेटी और 10 साल का बेटा घर पहुंचे.. वे कमरे में गए तो वहां माता-पिता को चारपाई पर खून से लथपथ पड़े देखा.. बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.. जिसके बाद उनके दादा मामूद्दीन दौड़े-दौड़े वहां आए.. वहां सिकंदर और मंजू की लाश चारपाई पर पड़ी थी.. उसके बगल में ही शेविंग ब्लेड भी पड़ा था… परिजनों ने पुलिस को बताया कि रेवाड़ी के बलवाड़ी गांव निवासी सिकंदर और उसकी पत्नी मंजू दोनों के बीच अक्सर रोजाना झगड़ा होता रहता था.. दादा का कहना है की शनिवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.. सिकंदर शराब पीने का आदी था… फिलहाल आपको बता दे कि पुलिस इन सारे मामले की जांच कर रही है.. पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है..हालांकि दोनों की हत्या हुई है या आत्महत्या, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ससुराल के बाहर धरना देकर बैठी बहु, गृह मंत्री अनिल विज से लगाई न्याय की गुहार

Voice of Panipat

PANIPAT की बहू ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड

Voice of Panipat

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ दर्ज हुआ ‘देशद्रोह’ का मुकदमा रद्द, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Voice of Panipat