27 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana

बेरोजगारी में टॉप पर हरियाणा, लॉकडाउन का असर या सरकार की नाकामी ?

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):-  CMIE की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में बेरोजगारी दर 35 प्रतिशत से ज्यादा हो चुकी है…औद्योगिक हब कहा जाने वाला हरियाणा पूरे देश में इस वक्त सबसे ज्यादा बेरोजगारी की मार झेल रहा है… हाल ही में पेश हुई CMIE की रिपोर्ट में ये बात साबित हुई है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा बेरोज़गारी के मामले में पूरे देश में टॉप पर है. हरियाणा के 35.1 प्रतिशत लोग आज बेरोज़गारी का सामना कर रहे हैं.

ये देश के अप्रैल महीने में बेरोजगारी औसत 8 प्रतिशत का 4 गुना है. चिंता बढ़ाने वाली बात है कि हरियाणा बेरोजगारी दर में यूपी-बिहार जैसे राज्यों से भी आगे निकल गया है. वहीं विशेषज्ञों ने इसका जिम्मेदार लॉकडाउन को बताया…

रणदीप सुरजेवाला ने सीएम से मांगा इस्तीफा

हरियाणा में बेरोजगारी दर 35% से ऊपर पहुंचने पर कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर बेरोजगारी में, युवाओं को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर करने पर हरियाणा देश में पहले पायदान पर आया है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में बेरोजगारी की दर 35 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल या उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को या तो रोजगार देना चाहिए या इस्तीफा.

जानें शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

हालांकि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल सूबे में बढ़ी बेरोजगारी दर की बात से इत्तेफाक नहीं रखते. उनके मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा में विपक्ष को इस मुद्दे पर जवाब दे दिया था. जिन लोगों ने सर्वे किया वो कांग्रेस के एजेंट हैं. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला कुछ भी कह दें. उनके कहने से कुछ नहीं होता.

वैसे तो कोरोना काल में लगभग हर जगह बेरोजगारी बढ़ी है. लेकिन हरियाणा का बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा है. जो कि चिंता की बात है. मौजूदा कोरोना काल में इंडस्ट्री पहले ही नुकसान में चली गई हैं और उसे कोरोना काल से पहले वाली स्थिति में भी दोबारा लौटने के लिए काफी समय लगेगा. कम से कम 6 महीने से 1 साल लगेगा. ऐसा तभी संभव है जब प्रदेश में कोरोना की स्थिति को कंट्रोल किया जाए. मौजूदा स्थिति में तो बची हुई नौकरियों को ही बचा पाना मुश्किल हो रहा है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

चांदी की कीमतों में आई जबर्दस्त गिरावट, सोना भी हुआ सस्ता

Voice of Panipat

Haryana के 6 जिलों में तापमान 44 डिग्री पहुंचा पारा

Voice of Panipat

किशोर से छीना फोन, बाइक पकड़ने पर 100 मी. तक घसीटकर ले गए बदमाश

Voice of Panipat