26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ से अंबाला जाने का बढ़ाया किराया, पढिए कितना लगेगा किराया

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- अब हरियाणा रोडवज से यात्रा करना होगा महंगा। बता दें कि चंडीगढ़ से अंबाला की तरफ रोडवेज बसों में यात्रा अब 15 रुपये महंगी हो गई है। अब प्रदेश के लोगों को अंबाला या दिल्ली जाने पर अधिक जेब ढीली करनी पडे़गी। पहले चंडीगढ़ से अंबाला के 75 रुपये लगते थे, अब 90 रुपये लगेंगे। इसी अनुसार पूरे रूट पर किराये में वृद्धि होगी। हरियाणा परिवहन विभाग के निदेशक डॉ. वीरेंद्र दहिया ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

जानकारी के दौरान बता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़-जीरकपुर बार्डर पर बनाए जा रहे अंडरपास के कारण ट्रिब्यून चौक से आवागमन बंद कर दिया है। चंडीगढ़ से अंबाला की तरफ आगवामन करने वाली रोडवेज बसों को अगले आदेश तक ट्रांसपोर्ट चौक, हाउसिंग बोर्ड चौक, पुराना पंचकूला, पंजाब बार्डर जीरकपुर से आना-जाना है। निदेशालय ने अपने पत्र में कहा है कि नए मार्ग से संचालन में 11 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी। इसलिए 15  रुपये अतिरिक्त वसूलना सुनिश्चित करें। इसी तरह अगर अंबाला से चंडीगढ़ की तरफ भी आवागमन बंद होता है तो भी बसों का मार्ग बदलने पर इसी प्रकार अधिक किराया वसूलना होगा। सभी डिपो महाप्रबंधकों को इन आदेश का पालन करना होगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Supreme Court ने किया वक्फ कानून पर रोक से इनकार

Voice of Panipat

एक परिवार के 5 लोगों का संदिग्ध हालातों में मिला शव, सुसाइड नोट मिलने पर हुआ बड़ा खुलासा

Voice of Panipat

KISAN ANDOLAN: पानीपत से किसान आज करेंगे दिल्ली कूच

Voice of Panipat