September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा रोडवेज बसें भी जाएंगी अयोध्या, योगी सरकार ने दी मंजूरी

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा सरकार की मांग पर उत्तर प्रदेश सरकार ने रोडवेज की बसों को अयोध्या जाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। हरियाणा रोडवेज की बसें अब शॉर्ट परमिट योजना के तहत उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकेंगी। इस योजना को धरातल पर लागू करने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से प्रदेश के सभी रोडवेज महाप्रबंधकों से डिमांड मांग ली गई है, जिसके आधार पर बसों के रूट तय किए जाएंगे.. हरियाणा सरकार ने अयोध्या तक सीधे बस सर्विस शुरू करने का निर्णय लिया है.. पहली बस पंचकूला से अयोध्या तक के लिए चलेगी.. शुक्रवार से यह बस सर्विस शुरू हो सकती है। सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को पंचकूला से बस अयोध्या के लिए जाएगी। वहां से वापसी मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को होगी। प्रदेश के सभी रोडवेज डिपो के महाप्रबंधकों को पत्र जारी करके पूछा गया है कि उनके डिपो से अयोध्या बस सर्विस शुरू करने की अगर जरूरत है तो वह अपनी डिमांड भेजें।

जिलों से डिमांड आने के बाद वहां से भी अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। हरियाणा सरकार ने बस सेवा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने शॉर्ट परमिट की परमिशन भी ले ली है। आने वाले दिनों में सोनीपत, रोहतक, पानीपत, हिसार सहित कई अन्य जिलों से भी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करने की प्लान है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

फांसी के फंदे पर लटका किसान, 50 हजार रूपये का था लोन

Voice of Panipat

Haryana:- चंद रुपयों के लिए माता- पिता ने बेचा दुधमुंही बच्ची को, ऐसे खुली पोल

Voice of Panipat

1 अक्टूबर से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

Voice of Panipat