वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- हरियाणा के जींद के नरवाना में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हथो में 11:45 बजे एक रोडवेज बस पलट गई.. बस के पलटने से 10-12 यात्री घायल हो गए। घायलों को नरवाना के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है..

शनिवार सुबह 11:45 बजे जींद रोडवेज की एक बस हिसार से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी.. हाथों गांव के पास स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर रोड के साइड में जाकर पलट गई.. बस के पलटने से यात्रियों की चीख-पुकार मच गई.. आसपास के लोगों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस तथा निजी वाहनों की मदद से नरवाना के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। 10 से 12 यात्रियों को चोटें आई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT