वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के विभिन्न कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए हायर एजुकेशन विभाग द्वारा दोबारा से दाखिला पोर्टल खोला है.. 14 अगस्त तक 14 अगस्त तक अब ओपन फिजिकल काउंसिलिंग के जरिये सीटें भरी जाएंगी.. इसे अभी तक दाखिले से वंचित विद्यार्थियों के लिए दाखिला लेने का यह अंतिम मौका है.. इस पर हायर एजुकेशन विभाग द्वारा दोबारा से पोर्टल खोलने के आदेश जारी किए गए है.. जून महीने में प्रदेश भर के 345 सरकारी और प्राइवेट कालेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे.. इसके बाद दो मेरिट लिस्ट लगी और बाद में ओपन फिजिकल काउंसलिंग चली..
*जींद में राजकीय कॉलेज में खाली बची सीटें*
बीए -21
बीए मेजर इंग्लिश -10
बीए मेजर जियोग्राफी -03
बीए मेजर हिस्ट्री -05
बीबीए -07
बीसीए -07
बीकॉम -95
बीएससी फिजिकल साइंस -162
बीएससी लाइफ साइंस -43
*सफीदों राजकीय कॉलेज में खाली सीट*
बीए -103
बीकॉम -102
बीए इंग्लिश ऑनर्स -29
बीएससी फिजिकल साइंस -74
बीएससी लाइफ साइंस -24
TEAM VOICE OF PANIPAT