29.6 C
Panipat
October 17, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana:- अब ढाबों की बजाय टूरिज्म प्लेस पर बसों के ठहराव से होगा लाभ 

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- अक्सर प्राइवेट ढाबों पर खड़ी होने वाली हरियाणा रोडवेज की बसें अब केवल बस स्टैंड रक ही रुकेंगी.. बीते दिनों परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेशों को क्रियान्वित करना शुरू कर दिया है.. परिवहन  विभाग पानीपत की ओर से इस संबंध में जारी किया गया है.. जिसमें सभी चालक व परिचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि सभी रोडवेज बसों का ठहराव बस स्टैंड पर ही सुनिश्चित किया जाए… हरियाणा सरकार की ओर से अधिकृत और पर्यटन विभाग को ढाबों पर ही रोडवेज की बसों को रोका जाएगा.. सरकार के इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है.. दैनिक यात्रियों ने कहा कि इससे प्राइवेट ढाबा संचालकों को मनमानी खत्म हो जाएगी..

*चालक- परिचालक की थी मौज, यात्रियों की जेब होती थी ढीली*

 रोडवेज की बसों प्राइवेट ढाबों व होटलों पर रुकने से चालक व परिचालक की खूब सेवा होती थी, लेकिन यात्रियों को जेब पर इसका बड़ा असर पड़ता था.. इन जगहों पर यात्रियों से खाने-पीने की वस्तुओं के मनमाने दाम वसूले जा रहे थे.. इस प्रकार की कई शिकायतें पहले भी परिवहन विभाग के पास आई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, आखिरकार अब नई सरकार का गठन होने के बाद परिवहन मंत्री अनिल विज से इस पर संज्ञान लेते हुए यह फैसला लिया है.. जो प्रदेश के सभी जीएम रोडवेज लागू कर रहे हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में किसान आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री का तोहफा, ये 4 फसलें MSP पर खरीदेगी सरकार

Voice of Panipat

24 घंटे के लिए इस दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, पढिए पूरी जानकारी

Voice of Panipat

Breaking:- दिल्ली Metro में सफर करना हुआ महंगा

Voice of Panipat