September 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana PoliticsLatest News

20 साल रहे राजनीति से दूर, आज लेंगे हरियाणा के नए गवर्नर शपथ

वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-हरियाणा के मनोनीत राज्यपाल असीम घोष आज चंडीगढ़ में स्थित राजभवन में पद की शपथ लेंगे….वह बंडारू दत्तात्रेय की जगह राज्यपाल बनाए गए हैं… आपको बता दे की बयान के मुताबिक, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू उन्हें शपथ दिलाएंगे…उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी मानी जाएगी। असीम घोष ने अपनी नियुक्ति पर कहा था, यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं पूरी ईमानदारी और लगन से हरियाणा के लोगों की सेवा करूंगा।

आपको बता दे की करीब दो दशक से राजनीति से दूर रहने के बावजूद पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेता असीम घोष को हाल ही में हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। हालांकि घोष उत्तर कोलकाता के श्री शिक्षायतन कॉलेज में प्रोफेसर रहे हैं और उन्हें पश्चिम बंगाल भाजपा के उथल-पुथल वाले दौर में एक बुद्धिजीवी के रूप में जाना जाता था..आपको बता दे की उन्होंने सक्रिय राजनीति करीब 20 साल पहले छोड़ दी थी, फिर भी पार्टी में उनकी छवि एक सम्मानित और मार्गदर्शक व्यक्ति के रूप में बनी रही।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और राज्य के शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पश्चिम असीम घोष के राज्यपाल बनने से प्रदेश के विकास में योगदान बढ़ेगा..बता दें कि बंडारू दत्तात्रेय के कार्यकाल के दौरान हरियाणा में कई राजनीतिक घटनाक्रम हुए हैं। पूर्व भाजपा-जजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान जजपा द्वारा समर्थन वापसी, मनोहर मंत्रिमंडल का इस्तीफा, नायब मंत्रिमंडल का गठन और प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार बनी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बंडारू दत्तात्रेय ने ही करवाया था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इस बैंक ने FD की ब्याज दरों में की वृद्धि, पढिए

Voice of Panipat

PANIPAT:- महिला की निजी पलों की वीडियों वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रूपए मांगने वाले 2 आरोपी काबू

Voice of Panipat

नूंह ब्रजमंडल यात्रा को लेकर एक बार फिर से इंटरनेट बंद

Voice of Panipat