वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- मोदी कैबिनेट में विभागों के बंटवारे के बाद मंगलवार को मंत्रियों ने पदभार संभाला.. हरियाणा के करनाल से सांसद व पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने ऊर्जा मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाला.. इस दौरान उन्होंने कुर्सी पर बैठकर कागज पर साइन भी किए.. पदभार संभालने की वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की…वीडियो शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा कि आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में ऊर्जा मंत्रालय ‘विकसित भारत’ के लिए लगातार काम करेगा..
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया.. इससे पहले वे पार्टी ऑफिस गए और नेताओं से मुलाकात की..नड्डा 2014 से 2019 तक मोदी के पहले मंत्रिमंडल में भी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री थे.. वहीं पंजाब से पूर्व सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भी दिल्ली में रेल राज्य मंत्री का पदभार संभाला.. इस दौरान उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा.. बिट्टू ने कहा कि रेल को आगे बढ़ाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे.. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कंधे के साथ कंधा मिलाकर रेल सेवाओं को बेहतर बनाने का काम किया जाएगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT