वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-आपको बता दे की हरियाणा के करनाल में एक घर आए दोस्त के सिर में भारी चीज मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है…..दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था…. जानकारी के अनुसार आपको बता दे की ये मामला घरौंडा की अनोखा कॉलोनी है जहां 26 साल के गुरमीत कश्यप किसी काम से अपने दोस्त के घर पर गया था जहां रात को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर गुरमीत के सिर पर वार किया जिससे गुरमीत की मौके पर ही मौत हो गई…. घटना की सूचना पड़ोसी ने पुलिस को दी.. मौके पर पुलिस पहुंची.. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.. पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है…

जानकारी देते हुए पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि युवक नशे का आदि था, वो हमेशा नशे की हालत में पड़ोसियों को परेशान करता था…..पड़ोसियों का कहना है की वो रोज शराब पीकर आता था और रात को हल्ला करता था…शुक्रवार रात करीब 12 बजे भी आरोपी युवक मोहल्ले में हल्ला कर रहा था और लोगों को गालियां देकर धमकियां दे रहा था…..जब लोग उससे ज्यादा परेशान हुए तो जब उन्होंने उसे उसी के घर में भेजकर बाहर से कुंडी लगा दी…. इसके कुछ देर बाद वह शांत हो गया.. इसके बाद जब सुबह युवक के घर में खून से लथपथ शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई । वंही विनोद ने बताया कि उसका भाई गुरमीत नशे का आदी था और रात को ही घर आया करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और केस की आगे की जांच कर रही है…
TEAM VOICE OF PANIPAT