पुलिस महानिरिक्षक करनाल मंडल करनालकुलविंद्र सिंह आईपीएस ने वीरवार को पुलिस लाइन पानीपत में अधिकारियों व थाना प्रबंधकों की क्राइम मीटिंग ली। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत आईपीएस ने इस दौरान अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा किए गए व्यापक प्रबंधों बारे पुलिस महानिरीक्षक कुलविंद्र सिंह को विस्तार के अवगत कराया। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, डीएसपी मुख्यालय संदीप सिंह, डीएसपी समालखा नरेंद्र सिंह, डीएसपी ट्रेफिक सुरेश कुमार सैनी, डीएसपी राजबीर व सभी थाना प्रबंधक मौजूद रहें।
पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल कुलविंद्र सिंह आईपीएस ने मीटिंग में सर्वप्रथम सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रबंधकों का परिचय लिया। इसके पश्चात कानून एंव व्यवस्था व दर्ज मूकदमों में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा ले सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिला में महिलाओं की सुरक्षा, अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करों, अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सचेत होकर सख्त कानूनी कार्रवाही अमल में लाए। पीओ, बेल जंपर को काबू किया जाए।
फुट पेट्रोलिंग के साथ ही सभी मुख्य मार्गों, चोराहों, हाइवें व इंटर स्टेट नाकों पर संदिग्ध वाहनों, व्यक्यिों की चैकिंग की जाए। जेल से बाहर आए अपराधियों पर नजर रखने, रात्रि में प्रभावी गश्त करने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। जिन वारदातों का खुलासा नही हुआ है उनका खुलासा कर वैधानिक कार्रवाई की जाए। ताकी अपराध पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके।
उन्होंने इस दौरान तीन नए आपराधिक कानूनों बारे भी जानकारी देकर इनके तहत कार्रवाई करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गए। आमजन को नए कानूनों की जानकारी देने के लिए जिला के प्रत्येक थाना/ चौंकी में नए कानूनों की जानकारी से अंकित फ्लैक्स बोर्ड लगाए जायेंगे।
*शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर उचित कार्रवाई करें*
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अपने अधीन थाना, चौकी व अन्य ब्रांचो में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समय-समय पर मीटिंग कर हिदायत दे की थाना/चौकी में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर उचित कार्रवाई करें। किसी के साथ अभद्र व्यवहार ना करें। दर्ज किसी भी मुकदमें की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें एवं तय समय सीमा में जांच पूरी कर उसका माननीय न्यायालय में चालान पेश करें। क्षेत्र में आमजन के साथ अच्छा तालमेल बना निरंतर गस्त कर शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। अपराधिक प्रकार की घटना घटीत होनें की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटना स्थल पर पहुचें। अनुशासन मे रहकर ईमानदारी से कार्य करते हुए आमजन के साथ अच्छा व्यवहार बनाकर रखें। आमजन का सहयोग लेकर अपराधों पर अंकुश लगाए।
पुलिस महानिरीक्षक कुलविंद्र सिंह आईपीएस ने इस दौरान साफ शब्दों में हिदायत दी की लापरवाही को किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा।
*समालखा थाना का निरीक्षण कर पौधारोपण किया*
पुलिस महानिरीक्षक कुलविंद्र सिंह ने क्राइम मीटिंग के पश्चात पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के साथ थाना समालखा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनुसंधानकर्ता की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया और साथ ही महत्वपूण बिंदूओं पर चर्चा की। पुलिस महानिरीक्षक कुलविंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने थाना में साफ सफाई दुरूस्त पाए जाने पर इसकी सराहना की और थाना परिसर में पौधा रोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT