वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में IPS प्रमोशन लिश्ट विवाद पर आई है.. पूर्व क्रिकेटर और T-20 वर्ल्ड कप जितने वाले जोगिंदर ने लिस्ट पर सवाल उठाया है.. 2007 में वह पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में DSP बनाए गए थे.. वह इस मामले को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High Court) भी पहुंचे है.. उन्होनें आईपीएस अधिकारियों के रुप में प्रमोशन के लिए विचार किए गए.. अधिकारियों की लिस्ट में अपना नाम शामिल नहीं होने पर आपत्ति जताई है.. DSP जोगिंदर शर्मा का कहना है कि सरकार 2021 की सेलेक्शन लिस्ट के लिए IPS पद पर प्रमोशन के लिए स्टेट पुलिस सर्विस (State Police Service) के 12 अधिकारियों के नामों पर विचार कर रही है.. लिस्ट में शामिल अधिकांश DSP 2009 में राज्य पुलिस में शामिल हुए थे.. इस तथ्य के बावजूद सूची में उसे शामिल नहीं किया गया कि जबकि वह 5 अक्टूबर 2007 को सेवा में शामिल हुए थे और नियमों के अनुसार सभी 11 डीएसपी से पहले प्रोबेशन पूरी की थी..
*कौन हैं जोगिंदर शर्मा*
जोगिंदर शर्मा 24 सितंबर 2007 को टी-20 विश्व कप (Joginder Sharma T-20 World Cup on 24 September 2007) जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य थे.. हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा (Chief Minister Bhupinder Singh Hooda) ने उन्हें हरियाणा पुलिस में डीएसपी के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की थी.. शर्मा ने यह दावा किया है कि उन्होंने 1997 से 2017 तक राज्य के लिए क्रिकेट खेला है.. इसके बाद भी उनके साथ प्रमोशन को लेकर भेदभाव किया जा रहा है..
*हाईकोर्ट से ये रखी मांग*
इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर (international cricket player) रह चुके जोगिंदर शर्मा ने 23 और 29 नवंबर के ऑर्डर को संशोधित करने और पांच अक्टूबर 2009 से डीएसपी के रूप में उनकी सेवा कंफर्म करने और उन्हें वरिष्ठता और पदोन्नति आदि सहित सभी परिणामी लाभ प्रदान करने के निर्देश देने की मांग की है..अब चूंकि मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है, इस कारण से सरकार भी कुछ भी कहने से बच रही है..
TEAM VOICE OF PANIPAT