21.1 C
Panipat
October 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsINFORMATIVELatest News

हरियाणा में बनेंगे 6 नए IMT, सरकार खरीदेगी 35 हजार एकड़ जमीन

वायस ऑफ पानीपत (जिया)-आपको बता दे की हरियाणा में 6 नई इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) बनने जा रही है .. जोकि अंबाला, फरीदाबाद, जींद और रेवाड़ी में बनेंगी,अंबाला और फरीदाबाद में 2-2, जींद और रेवाड़ी में 1-1 आईएमटी का निर्माण होगा… इन 6 आईएमटी के निर्माण के लिए करीब 35,000 एकड़ जमीन की जरूरत होगी, जिसमें से 12 हजार एकड़ जमीन की जरूरत अकेले जींद आईएमटी के लिए होगी। हरियाणा सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने व निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रदेश में आईएमटी स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है।

आपको बत दे की आईएमटी निर्माण के लिए हरियाणा सरकार भूमि मालिकों की मर्जी से जमीन लेगी… जमीन बेचने के इच्छुक किसान खुद हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम के ई-भूमि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए 31 अगस्त तक आवेदन होंगे…इसमें किसान मर्जी का रेट भी मांग सकते हैं। हालांकि उस इलाके के कलेक्टर रेट और बाजार कीमत के हिसाब से सरकारी अफसर बातचीत के जरिए मोलभाव करेंगे।

आपको बता दे की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 28 जून को अंबाला के उत्कृष्ट छात्र सम्मान समारोह के दौरान मंच से अंबाला में आईएमटी बनाने की घोषणा की। जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही सरकार जमीन के लिए विज्ञापन जारी करेगी… राज्य सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने व निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रदेश में 10 नए आईएमटी स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लिव-इन-रिलेश्न में रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका ने की थी बुजुर्ग मकान मालकिन की हत्या, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Voice of Panipat

प्रवासी मजदूर ने बच्ची के साथ की दरिंदगी, छापेमारी कर पुलिस ने किया काबू

Voice of Panipat

हथियारों की तस्करी करने आया था PANIPAT, पुलिस ने धर-दबोचा

Voice of Panipat