वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के गांव बबैल में नटराज पेंसिल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठग ने युवती से 43,951 रुपये ठग लिए.. ठग ने पहले नौकरी लगवाने का झांसा दिया और फिस पुलिसकर्मी बता युवती को को डराया और फिर खाते में रुपये डलवा लिए.. पीड़ित महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
पुलिस को दी शिकायत में महिला खुशी ने बताया कि उसने नौकरी के लिए कई जगहों पर अपना बायोडाटा दे रखा था.. 2 जनवरी को उसके फोन पर एस अज्ञात नंबर से फोन आया.. फोन करने वाले ने कहा कि वह नटराज पैंसिल कंपनी से बात कर रहा है.. घर बैठे नौकरी चाहिए तो वह नौकरी दे सकता है.. लेकिन आपको पहले एम्पलाई कार्ड बनाना पड़ेगा.. उसके लिए आपको 750 रुपए देने होंगे.. युवती ने आरोपी को 750 रुपए गूगल पे कर दिए.. आरोपी ने कहा कि नटराज पेंसिल का सामान सुबह 10 बजे तक पहुंच जाएगा.. 3 जनवरी को फोन आया कि आपका सामान ला रहे थे रास्ते में गाड़ी खराब हो गई.. 4150 रुपये गूगल पे कर दो.. फिर युवती ने उसे पैसे दे दिए.. कुछ देर बाद दोबारा फोन आया और कहा कि उनका एक्सीडेंट हो गया.. वह सामान नहीं ला पाएंगे.. उसी नंबर से किसी पुलिस वाले से बात कराई और कहा कि आपका सामान आपके पास दे कर आ रहे है आप 43,251 रुपये गूगल पे कर दो.. युवती ने उसे पैसे गुगल पे कर दिए.. लेकिन सामान नही आया.. पीड़ित महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT