वायस ऑफ पानीपत(देवेंद्र शर्मा)- करनाल में किसान महापंचायत को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बयान जारी किया है। अनिल विज ने कहा कि लोगों को किसी भी तरह से कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। सरकार और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं। वहीं उन्होंने किसान नेताओं से भी अपील की। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि भारत प्रजातांत्रिक देश है, यहां पर सबको अपनी-अपनी बात कहने व प्रदर्शन करने का अधिकार है। किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान भाई भी प्रदर्शन कर रहे हैं, वे करें। लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से। आम आदमी की स्वतंत्रता प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
विज ने अंबाला में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि लोगों की सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए हैं। कुछ रास्तों को डायवर्ट किया है। हालात से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल है। विज ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क को आदेश भी दिए हैं कि वे स्वयं वहां पर रहेंगें। सारी स्थिति की निगरानी रखेंगें ताकि यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण निपट जाएं। विज ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कुछ शरारती तत्व इसका फायदा उठाते हुए अफवाल फैला सकते हैं। इंटरनेट बंद करके प्रशासन ने सावधानी बरती है। उन्होंने किसान नेताओं से अपील है कि यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से करें।
TEAM VOICE OF PANIPAT