वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- प्रदेश सरकार ने पंचकूला, रोहतक, करनाल और पानीपत में करीब दो सौ करोड़ रुपये की लागत से बने इन चारों एग्रो माल को बेचने का निर्णय लिया है। पहले चरण में करनाल और पानीपत के एग्रो माल बेचे जाएंगे। इनके लिए आठ मार्च को ई-नीलामी होगी। दूसरे चरण में पंचकूला और रोहतक के एग्रो माल बेचे जाएंगे, जिनकी नीलामी की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
हरियाणा कृषि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा एग्रो माल बनाने की शुरुआत पिछली हुड्डा सरकार के कार्यकाल 2008 में हुई थी। चारों एग्रो माल का निर्माण कार्य 2013-14 में पूरा हो गया था। किसानों के उत्पादों की खरीद और बिक्री के लिए यह एग्रो माल बनाए गए थे। अब चारों माल बंद पड़े हैं।
भाजपा की पिछली सरकार में कृषि मंत्री रह चुके ओमप्रकाश धनखड़ ने इन एग्रो माल की जरूरत पर सवाल उठाकर उनकी बिक्री का प्रस्ताव सरकार को दिया था। अब मौजूदा कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इन एग्रो माल को अव्यावहारिक बताते हुए इनकी बिक्री का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से चारों एग्रो माल की बिक्री कर इस पैसे को कल्याणकारी योजनाओं में इस्तेमाल की मंजूरी प्रदान कर दी है।
TEAM VOICE OF PANIPAT