25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HightCourt के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहंचुी HARYANA सरकार, प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण पर अब SC करेगा फैसला

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पंजाब हरियाणा Highcourt के फैसले के खिलाफ हरियाणा सरकार SupremCourt पहुंच गई है.. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की और से सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर दी है.. Highcourt ने 31 मई को सरकारी नौकरियों में सामाजिक-आर्थिक आधार पर दिए जाने वाले आरक्षण को असंवैधानिक करार दिया था.. इस आरक्षण के तहत जिस परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी पर ना हो और परिवार की आमदनी कम हो तो ऐसे परिवार से आने वाले आवेदक को सामाजिक और आर्थिक आधार पर 5 अतिरिक्त अंकों का लाभ देने का प्रावधान किया गया था..

*HC ने आरक्षण को सविधान के खिलाफ बताया*

 Highcourt में दाखिल याचिका में कहा गया था.. कि सविंधान के अनुरुप सामाजिक व आर्थिक आधार पर आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा सकता.. Highcourt ने सामाजिक व आर्थिक आधार पर आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नियुक्तियों पर रोक लगा दी थी… Highcourt ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए.. यह स्पष्ट कर दिया कि सामाजिक आर्थिक आधार पर आरक्षण का फैसला सविधान के खिलाफ है.. इस प्रावधान को रद्द करते हुए याचिका का निपटारा कर दिया.. याचिका के निपटारे के साथ ही प्रदेश में हजारों नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है..

*इसलिए सरकार गई SupremCourt*

SupremCourt जाने के पीछे सरकार तर्क है कि पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट की डबल बेंच ने पहले सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों को सही ठहराया हुआ है.. इसलिए सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले को आधार बनाया जाएगा.. इतना ही नहीं खंडपीठ ने तो हरियाणा सरकार की तारीफ भी की हुई है.. ऐसे में डबल बेंच के फैसले को डबल बेंच नहीं पलट सकती.. यदि फैसला पलटना है तो बड़ी बेंच यानी की तीन जजों की बेंच के सामने सुनवाई होनी चाहिए थी.. ऐसे में नई खंडपीठ भी दो जजों की बनाई गई थी, जिसने पहली खंडपीठ द्वारा लिए गए फैसले को बदल दिया था..

*12 हजार युवाओं के भविष्य पर खतरा*

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट रविंद्र ढुल ने बताया था कि सरकारी नौकरी में सामाजिक-आर्थिक के 5 अंक दिए जाने वाले फैसले को हाईकोर्ट ने रद कर दिया है। हरियाणा में 2017 से जो भी भर्तियां हो रही हैं, हाईकोर्ट का यह फैसला उन पर लागू होगा। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार का यह फैसला आर्टिकल 14 का वॉयलेशन करता है, यह पूरी तरह से संविधान के खिलाफ है। उन्होंने यह भी बताया कि 2019 से पहले जो भी युवा नौकरी पाए हैं, उन्हें कोई भी खतरा नहीं है। हाईकोर्ट के इस फैसले का उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। CET के तहत हाल ही में हुई भर्तियों में जिन 12 हजार युवाओं को नौकरी मिली है, उनको हटाया जाएगा। अब जो भी ग्रुप सी और डी की भर्तियां हुई हैं, उनके सभी ग्रुपों का एग्जाम दोबारा लेना पड़ेगा.. हाईकोर्ट (Highcourt) ने यह भी स्पष्ट किया है कि सरकार को इसके लिए 6 महीने का टाइम दिया है, जब ये प्रोसेस चलेगा, तब तक किसी को नहीं हटाया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में अब साढ़े तीन लाख की वार्षिक आय वाले बुजुर्गों को भी मिलेगी बुढ़ापा पेंशन, CM का ऐलान

Voice of Panipat

लिफ्ट की तार टूटने से हुआ बड़ा हादसा, 10 साल के बच्चे की हुई मौत, 1 की हालत गंभीर, पढिए कहां का है मामला

Voice of Panipat

उन्नाव रेप केस में बड़ा फैसला, विधायक कुलदीप सेंगर दोषी करार, 18 को सजा पर बहस

Voice of Panipat