30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

Haryana:- खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, 7 विभागों में मिलेगी नौकरी

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में खिलाड़ी अब बिजली लाइनमैन, टीचर, डिप्टी रेंजर बन सकेंगे। सरकार की ओर से खिलाड़ियों के लिए विशेष भर्ती निकाली गई है.. यह भर्ती 7 विभागों में खाली 447 पदों पर की जाएगी। सरकार की ओर से ग्रुप-C के पहले पदों में खिलाड़ियों को आरक्षण नहीं दिया था.. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खिलाड़ियों के लिए विशेष भर्ती करने की घोषणा की थी.. इनमें पुरुष और महिला खिलाड़ियों को लाभ होगा.. आयोग ने इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है.. इन भर्तियों में हरियाणा पुलिस में पुरुष सिपाही के 150 पद, महिला सिपाही के 15 , पुरुष सब इंस्पेक्टर के 15 पद भी शामिल हैं..

*7 विभागों में ये पद हैं खाली*

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम मे सहायक लाइनमैन के 22, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में 23, मौलिक शिक्षा में शेष हरियाणा कैडर में टीजीटी फिजिकल एजुकेशन पुरुष के 49, महिला के 24, मेवात कैडर में पुरुष के 2, महिला का 1, वन विभाग में डिप्टी रेंजर के 2, जेल विभाग में पुरुष वॉर्डन के 33, महिला के 3, सहायक जेल अधीक्षक पुरुष के 2, खोल विभाग में जूनियर कोच वुशू के 2, आर्चरी के 2, साइकिलिंग के 5, वेट लिफ्टिंग के 3, क्रिकेट के 4, ट्यिथलॉन के 2, टेबल टेनिस के 3, फेंसिंग के 3 पद खाली है..

वहीं, नौकायन का 1, ताइक्वांडो के 2, कोरेफबाल का 1, स्केटिंग का 1, लॉन टेनिस के 4, स्क्वैश का 1, रग्बी के 2, लॉन बॉल्स के 2, नेटबॉल के 2 पद भरे जाएंगे। रोइंग का 1, स्विमिंग के 2, एथलेटिक्स के 6, बॉक्सिंग के 7, बैडमिंटन के 2, बास्केटबॉल के 4, फुटबॉल के 6, जिम्नास्टिक्स के 4, हैंडबॉल के 6, हॉकी के 3, जूडो के 3, कबड्डी के 8 , वॉलीबॉल के 7, रेसलिंग के 6 पद शामिल हैं..

*केवल इन्हीं खिलाड़ियो को मिलेगा लाभ*

इस भर्ती में केवल वही खिलाड़ी उम्मीदवार भर्ती हो पाएंगे, जिनके पास 25 मई, 2018 व उसके बाद खेल नीति के अनुसार ग्रुप-C का समय-समय पर संशोधित हरियाणा ग्रेडेशन सर्टिफिकेट होगा.. ग्रुप-D के ग्रेडेशन सर्टिफिकेट वाला उम्मीदवार ग्रुप-C के लिए योग्य नहीं है.. ग्रुप-D की भर्ती में खिलाड़ियों को एक अप्रैल, 2024 से 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जा चुका है. खिलाड़ी इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन मई, 2024 तक आवेदन कर सकेंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा मे महिला कांस्टेंबल (GD) का PST शेडयूल जारी, 2 शिफ्टों में कल से होगा शुरू

Voice of Panipat

महिला से बद्तमीजी करने पर रोका तो घर में घुसकर की मीरपीट, पुलिस कर रही जांच

Voice of Panipat

हडिडयो को बनाना चाहते है मजबूत, तो शुरू करे खाना ये 5 चीजें

Voice of Panipat