वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के करनाल में संदिग्ध परिस्थियों में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.. युवक ने फांसी क्यों लगाई इसका खुलासा नहीं हुआ… परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. मौके पर पुलीस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया.. पुलिस मामले की जांच कर रही है…

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बलीराम है.. वह मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के गांव अगाहरायपुर का रहने वाला था और करनाल के मोती नगर में किराए पर रहता था.. वह नेशनल हाईवे स्थित एक ढाबे पर काम करता था.. बलिराम अपनी पत्नी व बच्चों के साथ 27 नवंबर को अपनी बुआ के घर शादी में गया था.. 30 नवंबर को ही घर लौट आया था.. जब दोपहर को पत्नी व बच्चे घर लौटे तो पत्नी ने पति को पंखे से लटका हुआ पाया.. जिसे देख पत्नी की चीखें निकल गई.. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए.. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई…. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया.. पुलिस मामले की जांच कर रही है…
TEAM VOICE OF PANIPAT