24.8 C
Panipat
October 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- पिता बनाना चाहते थे बेटी को CA ,बेटी ने उठाया ये कदम

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पिता का सपना था बेटी CA बनकर उनका नाम रोशन करें.. बेटी CA बनने की काफी दिनों से तैयारी भी कर रही थी..लेकिन बेटी से नहीं हो पा रहा था.. जिसे लेकर वह काफी दिनों से परेशान भी थी.. पिता का सपना पूरा न कर पाने से बेटी ने संदिग्ध हालात में जाकर अपनी जान दे दी.. मामला है चरखी दादरी का बेटी ने माता- पिता के नाम सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें लिखा कि सॉरी पापा, जो आप चाहते हैं वो मैं नहीं कर पा रही… इसलिए जान दे रही हूं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया..

जानकारी के अनुसार मृतका का नाम भूमिका है.. वह 19 साल की थी.. वह CA की पढ़ाई कर रही थी.. परीक्षा के तनाव में आकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.. मृतका दो भाईयों में इकलौती बहन थी.. परिजनों का कहना है कि भूमिका  पढ़ाई में भी काफी होशियार थी.. पिता चाहते थे कि वो सीए बनकर परिवार का नाम रोशन करें.. इसके लिए उसने कोर्स में दाखिला लिया था.. परीक्षा के तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया.. फिलहाल आपको बता दे कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है पुलिस कार्यवाही में जुट गई है..  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मेदांता अस्पताल में हनीप्रीत करेगी राम रहीम की देखभाल, बनवाया अटेंडेंट कार्ड

Voice of Panipat

450 में मिलेगा सिलेंडर, Click करें और पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

नया iPhone खरीदने की कर रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए 

Voice of Panipat