April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- CM सैनी का ऐलान, सड़क दुर्घटना में घायलों का इतने लाख तक का होगा मुफ्त इलाज 

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में सड़क हादसों में घायल लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है…सरकार अब सड़क हादसे में घायलों को डेढ़ लाख रुपए का मुफ्त इलाज कराएगी.. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालन में हरियाणा पुलिस ने यह नई पहल शुरू की है.. इस योजना के तहत दुर्घटना की तिथि से अधिकतम 7 दिनों की अवधि तक प्रत्येक सड़क दुर्घटना के लिए प्रति व्यक्ति डेढ़ लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मुहैया कराया जाएगा.. इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) हरदीप दून ने प्रदेश के सभी संबंधित अधिकारियों व जिलों को पत्र जारी कर इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं…

 इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि राज्य की सड़क को आम लोगों के लिए सुरक्षित बनाना हरियाणा की नायब सैनी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है, ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए बेहतर और प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर उस पर काम करना जरूरी है.. इसी कड़ी में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मुफ्त इलाज की सुविधा देने की शुरुआत की है.. उन्होंने कहा की इस पायलट प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्वास्थय प्रधिकरण स्थानीय पुलिस और राज्य स्वास्थ द्वारा अनुबंधित अस्पतालों के साथ मिलकर सयुक्त रुप से क्रियान्वित किया जाएगा..

इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जाता है। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन घायल व्यक्ति का डाटा अपने सॉफ्टवेयर में अपलोड कर संबंधित पुलिस थाने को भेजता है, जिसके बाद संबंधित पुलिस थाना 6 घंटे के भीतर पुष्टि करता है कि घायल व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल है या नहीं। पुष्टि होने के बाद घायल व्यक्ति को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाती है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रिफाइनरी टाउनशिप में प्रोडक्शन मैनेजर के घर से सोने व डायमंड के गहने चोरी करने वाले चार आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान 70 हजार रूपए बरामद

Voice of Panipat

अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं को लेकर किया ये अहम फैसला

Voice of Panipat

जेजेपी ने किया संगठन में विस्तार, नए पदाधिकारियों की देखिए लिस्ट

Voice of Panipat