वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने नए विधायक के रूप में शपथ ले ली.. आज (गुरुवार) को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई… नायब सिंह सैनी ने करनाल विधानसभा सीट से उपचुनाव जीता है.. यह सीट पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर की इस्तीफा के बाद खाली हुई थी…
शपथ ग्रहण के बाद CM सैनी ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में फिर BJP की सरकार बनेगी.. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की साढ़े 9 सालों की सरकार में भ्रष्टाचार दिखाई नहीं दिया.. सीएम की शपथ ग्रहण में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, लीलाराम गुर्जर, डूडाराम, सत्यप्रकाश जरावता, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, बागी जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली के अलावा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक रामकुमार कश्यप भी मौजूद रहे..
TEAM VOICE OF PANIPAT


