वॉयस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-हरियाणा सरकार आम जनता को राहत देने के लिए एक बडा कदम उठा रही है,1 अगस्त 2025 को कैबिनेट बैठक में खनन नियम (2012) में संसोधन पर विचार किया जाएगा….इस मिटिंग कि पुरी तैयारी हो चुकी हे,ये मिटिंग कल 11 बजे शुरु होगी…आपको बता दे कि इस मिटिंग में सरकार ने रेत, बजरी, पत्थर के रॉयल्टी रेट में संशोधन करने के लिए विचार किया हे इसके अलावा इंटर-स्टेट ट्रांसपोर्टेशन फीस में भी कटौती हो सकती है इससे घर बनाना में काम आने वाली चीजें सस्ती होंगी और लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

हालांकि एक महीने पहले हुई कैबिनेट बैठक में खनिज रॉयल्टी दरों को लगभग दोगुना कर दिया गया था। पत्थर की रॉयल्टी 45 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए प्रति टन, रेत की 40 से 80 रुपए प्रति टन और बजरी की दरों में भी बढ़ोतरी की गई थी….साथ ही अन्य राज्यों से खनिज लाने वाले वाहनों पर 100 रुपए प्रति टन शुल्क लगाया गया था।
इन बढ़ी हुई दरों के कारण निर्माण सामग्री की कीमतें तेजी से बढ़ गईं, जिससे आम लोगों पर सीधा प्रभाव पड़ा। घर बनवाने की लागत लगभग दोगुनी हो गई। जनप्रतिनिधियों और खनन व्यवसायियों ने दरों को कम करने की मांग की, जिसे ध्यान में रखते हुए अब सरकार संशोधन की तैयारी कर रही है….संभावना है कि 1 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक में नई दरों को अंतिम मंजूरी मिल जाएगी, जिससे आम जंता और व्यवसायियों दोनों को राहत मिलेगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT