वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के CM नायब सैनी आज स्वतंत्रता दिवस पर कुरूक्षेत्र में ध्वजारोहण किया.. इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया.. अब सीएम लोगों को संबोधित कर रहे हैं.. सीएम ने कहा कि हम अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10% आरक्षण दे रहे हैं.. आज देश में जो भी कारें सड़कें पर दौड़ रही हैं, उनमें से हर दूसरी कार हरियाणा में ही बन रही है.. ओलिंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा कैश इनाम हरियाणा देता है.. गोल्ड मेडल जीतने वाले को 6 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले को 4 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 2.5 करोड़ रुपए दे रही है.. इसके अलावा सरकार उन्हें सरकारी नौकरी भी दे रही है.

. वहीं हरियाणा में 3 जगह मुख्य अतिथि बदले गए हैं.. इंद्री उपमंडल में विधायक हरविंद्र कल्याण की जगह पर विधायक राम कुमार कश्यप और छछरौली में विधायक विधायक राम कुमार कश्यप की जगह हरविंद्र कल्याण झंडा फहराएंगे.. इसके साथ रेवाड़ी में भी कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथि बदला गया है.. राव तुलाराम स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान ध्वजारोहण करेंगी। यहां पहले गुरुग्राम के कमिश्नर की ड्यूटी लगाई गई थी…
TEAM VOICE OF PANIPAT