October 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationHaryanaHaryana NewsLatest News

HARYANA -CET एग्जाम को लेकर हाईकोर्ट की दो याचिका

वॉयस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-जैसे की आप लोग जानते है की 26 और 27 जुलाई को हरियाणा में CET एग्जाम की परिक्षा होनी है …. अब इस एग्जाम पर हाईकोर्ट ने दो याचिका जारी की है। पहली याचिका में कहा गया है कि सरकार ने परीक्षा के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों को  अधिक लगाने के कारण संभावना हे की आम जनता को परेशानी हो सकती है।

आपको बता दे की याचिकाकर्ताओं का कहना है की जो आम जनता रोज बसों में सफर करती है उनके लिए भी कोई विकल्प दिया जाए….हालांकि बुधवार को समय की कमी के कारण इस पर सुनवाई नहीं हो सकी, जिसे अब गुरुवार के लिए स्थगित कर दिया गया था…. उधर, सरकार ने इस याचिका को आधारहीन बताते हुए खारिज करने की अपील की है।

वहीं दूसरी याचिका में कुछ छात्रों ने आयोग (HSSC) से मांग की है कि उन्हें CET परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी जाए और उनका एडमिट कार्ड जारी किया जाए, ताकि वे  भी परीक्षा में भाग ले सके।

एडमिट कार्ड को लेकर पहुंचा मामला

एग्जाम में शामिल होने की मांग

​​​​​​​हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जा रही कामन एलिजिबिलिटी टेस्ट को लेकर कुछ छात्रों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिकाकर्ताओं ने याचिका दाखिल कर आयोग को परीक्षा में भाग लेने की अनुमति देने तथा एडमिट कार्ड जारी करने का निर्देश देने की मांग की है।

एडमिट कार्ड नहीं किए जा रहे जारी

​​​​​​​याचिका में याचिकाकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन पत्र समय पर भरा, सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए, फीस का भुगतान भी किया और फॉर्म को अंतिम रूप से जमा कर दिया। इसके बावजूद उन्हें कुछ कारणों से एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है और उन्हें परीक्षा में शामिल होने से रोका जा रहा है।

HC से राहत दिए जाने की मांग

​​​​​​​याचिकाकर्ताओं ने अदालत से आग्रह किया है कि आयोग को निर्देशित किया जाए कि वह उन्हें 26 और 27 जुलाई को आयोजित की लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति दे और जल्द से जल्द उनके एडमिट कार्ड जारी किए जाएं। याचिका में यह भी प्रार्थना की गई है कि अदालत परिस्थितियों को देखते हुए कोई अन्य उपयुक्त आदेश या निर्देश भी पारित करे, जो न्यायहित में हो।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा BJP नेता को WhatsAap पर मिली धमकी

Voice of Panipat

ट्रैवल एजेंसी संचालक व स्टाफ से हथियार के बल पर वसूली करने वाले गैंग का 1 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

हरियाणा में किसानोंं के लिए खुशखबरी! आज से शुरू होगी गेंहू की सरकारी खरीद, CM नायब सिंह सैनी ने दिए आदेश

Voice of Panipat