December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaLatest News

HARYANA-CET एग्जाम वालों के लिए ये खबर, अपने जिले में नही मिलेगा सेंटर

वॉयस ऑफ पानीपत(रिद्धी)-हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की तैयारी पूरी कर ली है, ये परीक्षा 26 और 27 जुलाई को होगी जिसमें ग्रुप-C के अलग-अलग पदों के लिए करीब 8 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे।….आयोग ने हर जिले के हिसाब से परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी है, ताकि सभी को आसानी हो। साथ ही, उम्मीदवारों के लिए फ्री बस सेवा का इंतजाम भी किया गया है। लेकिन इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी है।

इस बार इस परीक्षा में लगभग 13 लाख छात्र परीक्षा में भाग ले रहे हैं, जिसमें सरकार की तरफ से 8000 बसों की व्यवस्था की गई है, ताकि परीक्षा केंद्र पर सभी छात्र समय से पहुंच सके। जहां जिला अनुसार परीक्षा केंद्र की लिस्ट भी जारी की गई है, जिसमें कौन से जिले का छात्र किस जिले में परीक्षा दे रहा है यह बताया गया है।

चंडीगढ़ जिले के उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र यमुनानगर में रखा गया है, जबकि चरखी दादरी के छात्रों को महेंद्रगढ़ में भेजा गया है,फरीदाबाद के उम्मीदवारों को पलवल भेजा गया है और फतेहाबाद जिले के छात्रों के लिए जींद और सिरसा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गुरुग्राम के विद्यार्थियों को फरीदाबाद, और हिसार के छात्रों को भिवानी, फतेहाबाद और जींद में परीक्षा देनी होगी। इसी प्रकार झज्जर के उम्मीदवारों को फरीदाबाद और रोहतक, जबकि जींद के उम्मीदवारों को कैथल, करनाल और पानीपत भेजा गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में HSSC ने ग्रुप-D भर्ती का Result किया जारी, Result Click करके देखे  

Voice of Panipat

हरियाणा में BJP की आई नई टीम,11 जिलाध्यक्ष बदले

Voice of Panipat

DSP की तीन महीने बाद ही थी रिटायरमेंट, सुबह ही भाई को फोन पर बोले थे- जल्द घर आऊंगा

Voice of Panipat