वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-हरियाणा के PWD मंत्री ने जब गेस्ट हाऊस में गंदगी देखी तो अपने ही विभाग के दो लोगो के खिलाफ चार्जसिट जारी कर दी । 26 जुलाई को जब मंत्री रणवीर गंगवा बहादुरगढ़ दौरे पर गए थे….तो इस दौरान वह रेस्ट हाउस गए थे जहां उन्होंने कुछ समय बिताया इसी दौरान उन्होंने वहां गंदा मैला सामान देखा,इतना ही नहीं फर्नीचर में दीमक भी लगी देखी। इससे वह नाराज हुए।

तब उन्होंने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को लापरवाही का जिम्मेदार ठहराकर डांट लगाई। उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस का सामान खराब हो रहा है। इससे सरकारी पैसे का दुरुपयोग भी हो रहा है। इसके बाद मंत्री ने SDO राजेश तंवर और JE मोहित चौहान के खिलाफ हरियाणा सिविल सेवा नियम-7 के तहत चार्जशीट जारी करने के आदेश दिए।
TEAM VOICE OF PANIPAT