11 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA:- साले की पत्नी को लेकर जीजा फरार, 10 दिन बाद घर लौटे दोनो, तो साले ने लिया बदला  

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के फतेहाबाद में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है… व्यक्ति ने पत्नी और जीजा की तेज हथियार से हत्या कर दी.. बता दे पत्नी और जीजा का दोनों के बीच काफी समय से अवैध संबंध चल रहा था.. जिसके वहज से गुस्साए व्यक्ति ने दोनों की हत्या कर दी.. दोनो पिछले कुछ दिनों से घर से फरार चल रहे थे.. बीती रात जब वो दोनों घर से वापिस  लौटे तो गुस्साए व्यक्ति ने उन दोनों की हत्या कर दी..  दोनों के शव घर के खेत में खून से लथपथ हालत में पड़े हुए मिले.. मर्डर की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.. सीन ऑफ क्राइम और जाखल पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है..शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है…

जानकारी के मुताबिक रतिया के गांव बबनपुर निवासी 32 साल जगसीर सिंह मजदूरी का काम करता था.. वह जाखल के गांव चांदपुरा में विवाहित था.. बताया जा रहा है कि उसका अपने साले जसविंद्र सिंह की पत्नी 35 वर्षीय मूर्ति के साथ तीन-चार सालों से अवैध संबंध चल रहा था.. जगसीर सिंह व मूर्ति 10-12 दिन पहले घर से फरार हो गए थे.. दोनों बुधवार को जब घर वापिस लौटे तो गुस्साए जसविंद्र सिंह ने तेजधार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया.. उसने दोनों के मुंह, हाथ, पैर आदि पर तेजधार हथियार से कई वार किए.. इसमें उनकी मौत हो गई.. दोनों के शव गुरुवार को घर से कुछ ही दूरी पर लहूलुहान हालत में पड़े मिले.. गांव के सरपंच ने इसको लेकर पुलिस को सूचना भेजी गई.. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों को उनके संबंधों को लेकर कई बार समझाया गया था.. लेकिन वह नहीं माने… मर्डर की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.. सीन ऑफ क्राइम और जाखल पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है..शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है..

*महिला 2 बच्चों की मां थी*

मूर्ति और जगसीर सिंह दोनों ही बाल बच्चेदार थे.. मूर्ति 12 व 6 साल की दो बेटियों की मां थी.. वहीं जगसीर का भी एक 12 साल का बेटा है.. मूर्ति व जगसीर को परिवार ने काफी समझाया कि अवैध संबंध से दूर रहें.. इससे उनका परिवार टूटने के कगार पर है, लेकिन दोनों अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और दोनों घर से भाग गए.. लोगों ने बताया कि मृतक जगसीर अपनी पत्नी यानी आरोपी की बहन से भी मारपीट करते हुए अकसर यह कहता था कि वह उसे तलाक देगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

युवक ने निगला जहर, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Voice of Panipat

PANIPAT में 10 दिन में 8 साल से कम आयु के 5 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित

Voice of Panipat

‘गदर 2’ के तख्त को हिलाकर रख देगा ‘जवान’? Advance Booking में ही हो गई इतनी कमाई

Voice of Panipat