वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 15 मई तक जारी होने की उम्मीद है.. इधर, शिक्षा बोर्ड 2 अप्रैल से पेपरों की मार्किंग भी शुरू कर देगा.. इस बार पेपरों की ऑनलाइन मार्किंग नहीं होगी, सारी चेकिंग मैनुअली की जाएगी.. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं.. केवल रद्द की गई परीक्षाएं 27 मार्च को दोबारा आयोजित की जाएंगी.. 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 29 मार्च को समाप्त होंगी.. बोर्ड परीक्षा के बाद अब बोर्ड ने रिजल्ट के लिए कमर कस ली है..

जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं पर मार्किंग की प्रकिया चल रही है.. ड्यूटी लगा दी गई है और मार्किंग सेंटर बना दिए गए हैं.. 2 अप्रैल से मार्किंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मार्किंग प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा…
ऑनलाइन मार्किंग का विकल्प नहीं दिया गया है। पूरी मार्किंग फिजिकल फॉर्म में होगी। सेंटर पर ऑब्जर्वर भी रहेंगे। उन्होंने बताया कि रिजल्ट के लिए परीक्षा से 45 दिन का समय लिया जाता है। अभी तक शिक्षा बोर्ड डेढ़ महीने में रिजल्ट घोषित करता रहा है। 15 मई तक रिजल्ट घोषित करने का प्रयास किया जाएगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT