26.8 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana:- रोडवेज बसों में एज-लिमिट खत्म, बच्चों और बुजुर्गों का लगेगा पूरा किराया

वायस ऑफ पानीपत(शालू मौर्या):- हरियाणा परिवहन विभाग(Haryana Transport Department) द्वारा चलाई जा रहीं AC बसों का सफर अब और महंगा हो गया है.. नए आदेशों के बाद राज्य की AC बसों में 3 से 12 साल तक के बच्चे का भी पूरा टिकट लगेगा.. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को भी पूरी टिकट खरीदनी पड़ेगी.. हरियाणा राज्य परिवहन निदेशालय (State Transport Directorate) की ओर से सभी डिपो के महाप्रबंधकों को लेटर के माध्यम से ये निर्देश जारी किए हैं.. इससे पहले हरियाणा रोडवेज(Haryana Roadways) की सामान्य और AC बसों में 3-12 साल तक के बच्चों का और 60 साल से ऊपर के सीनियर सिटिजन का आधा टिकट लगता था.. राज्य परिवहन निदेशालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार नया नियम 2 अप्रैल से लागू हो चुका है.. इस आदेश के हिसाब से AC बसों में सभी रोडवेज कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों और अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों को भी यात्रा के दौरान टिकट लेना होगा…

*पत्रकारों और पूर्व विधायकों को छूट*

हालांकि, इन AC बसों में यात्रा करने के लिए कुछ वर्गों को आरक्षण दिया है.. उनमें मान्यता प्राप्त पत्रकार, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति और पूर्व विधायक शामिल हैं.. इनमें मान्यता प्राप्त पत्रकार और उसके सहायक को 2 सीट बस में मिल सकेंगी.. कोई भी एक पत्रकार साल में 4 हजार किलोमीटर तक का सफर आरक्षण के तहत कर सकता है.. वहीं, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति को किराए में 75 प्रतिशत छूट दी जाएगी.. आपातकाल में प्रभावित व्यक्ति यदि विदुर या विधवा है तो उसके साथ एक सहायक को भी मुफ्त सुविधा मिलेगी.. इसी तरह नए नियमों के मुताबिक पूर्व विधायक की 60 साल या उससे अधिक उम्र होने पर उसके साथ एक सहायक भी फ्री यात्रा कर सकेगा.. बता दें कि अंबाला डिपो की ओर से 10 AC बसों का संचालन किया जा रहा है.. सरकारी प्रस्ताव के मुताबिक, जुलाई 2023 से राज्य में 150 AC बसों का संचालन होना था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- CM सैनी का ऐलान, इन खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में मिलेगा आरक्षण

Voice of Panipat

दर्दनाक हादसा- जडौत रोड पर पलटा ट्रक, 1 की मौत व अन्य घायल

Voice of Panipat

हरियाणा में गेस्ट टीचरों की सैलरी में हुई बढ़ोतरी

Voice of Panipat