वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. तेज रफ्तार वाहन ने पति पत्नी को टक्कर मार दी और पति की मौके पर ही मौत हो गई.. पत्नी घायल है.. घर का सामान लेकर घर वापस लौट रहे थे.. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया गया है.. घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.. पुलिस मामले की जांच कर रही है..
जानकारी के अनुसार मृतक तरावड़ी में पड़वाल के पास ईट भट्ठा पर काम करता था.. हादसे में घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.. परिजन भीम ने बताया कि सुनील रात को अपनी पत्नी के साथ बाइक पर घर लौट रहा था.. सौकड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.. टक्कर लगने से दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.. हादसे के बाद आरोपी मौके पर ही फरार हो गया.. राहगीरों ने पुलिस को कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया.. भीम ने बताया कि उसके जमाई के पास तीन बेटे है। जमाई की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आरोपी गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए..
TEAM VOICE OF PANIPAT