September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- 2 ट्रेनें 18 सितंबर तक Cancle , जानिए कौन- कौन सी

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर.. हरियाणा के रास्ते चलने वाली 2 Train तकनीकी कार्य के चलते आज यानी 16 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी.. अजमेर अमृतसर के बीच चलने वाली 2 ट्रेनें 5 दिसंबर से कैंसिल रहेंगी.. वहीं दूसरी तरफ भिवानी जयपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है.. ये ट्रेनें वाया रेवाड़ी होकर चलती है..

*रद्द ट्रेनों की सूची*

कैप्टन शशी करण ने बताया कि गाड़ी नंबर 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक ट्रेन 18 सितंबर तक साबरमती से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा नांगल डेम तक संचालित होगी.. वहीं गाड़ी संख्या 19412 दौलतपुर चौक-साबरमती रेल सेवा 16 से 19 सितंबर तक दौलतपुर चौक से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा नांगल डेम से संचालित होगी..

*भिवानी जयपुर ट्रेन*

वहीं त्योहारी सीजन के अतिरिक्त भीड़भाग को देखते हुए रेलवे ने भिवानी-जयपुर ट्रेन के संचालन अवधि में विस्तार किया है.. रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 09734/09733, भिवानी-जयपुर-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 16 से 30 सितंबर तक (15 ट्रिप) तक विस्तार किया गया है.. साथ ही इस गाड़ी के मार्ग में मांवडा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा..

*अजमेर- अमृतसर 5 दिसंबर से रहेंगी रद्द*

वहीं भारतीय रेलवे ने आगामी कोहरे के मौसम में अजमेर-अमृतसर के बीच वाया रेवाड़ी होकर चलने वाली 2 ट्रेनों को 5 दिसंबर से रद्द किया है। PRO कैप्टन शशि किरण के अनुसार कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों की निम्नांकित रेल सेवाओं गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक (गुरु, शनि) रेलसेवा 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 दिसंबर तथा 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23, 25, 30 जनवरी 2025 और 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22 व 27 फरवरी 2025 को (25 ट्रिप) रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (शुक्र व रवि) रेलसेवा 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27, 29 दिसंबर तथा 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 जनवरी 2025 और 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23 व 28 फरवरी 2025 को (25 ट्रिप) तक रद्द रहेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में जहरीली शराब कांड में 3 करोड़ जुर्माना, CM बोले हुई 35 गिरफ्तारियां

Voice of Panipat

जल्दी खत्म करना चाहते है Home Loan, इन उपायों पर करें अमल

Voice of Panipat

3 जिलों के बदले गए SP, 8 IPS और 1 HPS का तबादला

Voice of Panipat