वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ठग भी अलग-अलग तरीके ढूंढकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते रहते हैं। एक ताजा मामला सामने आया है जहां पर पानीपत के निवासी शिक्षक से ठगों ने 1.73 लाख रुपए की ठगी की है। शिक्षक ने अपने क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट जानने के लिए गूगल से बैंक के कस्टमर केयर का नंबर लेकर कॉल किया था। यह नंबर ठग का निकला। ठग ने शिक्षक को लिंक भेजकर उसे भरने को कहा। जैसे ही शिक्षक ने लिंक पर क्लिक किया, अकाउंट से रुपए कटने शुरू हो गए। कुल चार बार में 1 लाख 73 हजार 6 रुपए कट
पानीपत के मॉडल टाउन निवासी वरुण ने बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। उनका इंडसंड बैंक में अकाउंट है और इसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। उन्हें अपने क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट जाननी थी। इसके लिए उन्होंने गूगल पर बैंक के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। सर्च करने के बाद उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले ने कहा कि वह उनके मोबाइल पर एक लिंक भेज रहा है। इस लिंक को खोलकर उसमें अपनी यूजर आईडी और एमपिन भरना है। शिक्षक ने लिंक खोलकर उसमें यूजर आईडी और एमपिन दर्ज कर दिया।
इसके कुछ ही देर बाद शिक्षक के अकाउंट से चार बार में कुल 1 लाख 73 हजार 6 रुपए कट गए। शिक्षक ने बैंक में कॉल करके अपना क्रेडिट कार्ड ब्लाक कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मोबाइल और अकाउंट नंबर के माध्यम से ठगों तक पहुंचने में लगी है। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि अकाउंट से रुपए कटने के बाद उन्होंने दोबारा उसकी नंबर पर कॉल किया तो नंबर स्विच ऑफ मिला, लेकिन अब ठग का नंबर चालू है। गए। पीड़ित ने ठग के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में केस दर्ज कराया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT