वायस ऑफ पानीपत (जिया)-जैसा की आप लोग जानते है मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम में घर पर फायरिंग हुई थी, हालांकि उसके घर के बारे में सारी जानकारी एल्विश ने खुद ही 3 साल पहले अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर दी थी। जिसमें घर का पूरा लेआउट शामिल था,उस वक्त घर अंडर कंस्ट्रक्शन था। एल्विश यादव ने यहां तक बताया था कि वो खुद किस फ्लोर पर रहेगा।

रविवार को सुबह साढ़े 5 बजे जब एल्विश के सेक्टर 57 में घर पर 24 राउंड फायरिंग हुई तो उस फ्लोर को भी निशाना बनाया गया, जिसमें एल्विश ने स्टूडियो बनाने की बात कही थी, हालांकि आपको बता दे उस वक्त एल्विश घर पर नहीं था, लेकिन गोलियां उसके घर के अंदर खिड़की, दरवाजों पर लगीं……आपको बता दे इस फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली…भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें फायरिंग की वजह एल्विश के सट्टेबाजी के एप को प्रमोट करना बताया और कहा कि इससे कई घर बर्बाद हो गए। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा हुआ है की- जो एल्विश यादव के घर गोली चली, वह नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया ने चलवाई है,इसको हमने अपना परिचय दिया है…..सट्टे का प्रमोशन कर इसने कई घर बर्बाद कर दिए…..सोशल मीडिया के कीड़ों को वॉर्निंग है कि जो सट्टे का प्रमोशन करते मिल गया, उसके पास गोली या कॉल कभी भी आ सकती है….जो भी सट्टे वाले हैं, वे तैयार रहें।
TEAM VOICE OF PANIPAT