33 C
Panipat
July 25, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में ग्रुप C की निलकी भर्ती, जानें कब तक कर सकते है आवेदन

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ग्रुप-C (Staff Selection Commission Group-C) के 3134 पदों को पुनर्विज्ञापित करते हुए फिर से भर्ती निकाली है.. इनमें ग्रुप 6 के 1296, ग्रुप 58 के 1075, 59 के 517 और 60 के 246 पद शामिल हैं.. पिछले साल इन पदों के लिए 7 मार्च को भर्ती निकाली गई थी.. आवेदन करने वाले सभी युवाओं को भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा..

*जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन*

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट पास युवक 21 से 31 जुलाई की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामाजिक-आर्थिक अंकों के बिना मेरिट के आधार पर यह भर्तियां होंगी.. आवेदकों को किसी भी पद के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.. हाईकोर्ट के आदेश पर ग्रुप-C पदो के लिए आयोजित CET का संशोधित परिणाम जारी करने के बाद HSSC पहले ही ग्रुप-C के 15 हजार 755 पदों और पुलिस कॉन्स्टेबल के 6 हजार पदों को पुनर्विज्ञापित करते हुए आवेदन मांग चुका है.. इनमें ग्रुप-1 के 981, ग्रुप-2 के 517, ग्रुप- 56 के 7185 और ग्रुप-57 के 7072 पद तथा पुलिस पुरुष कांस्टेबल के 5 हजार और महिला कॉन्स्टेबल के एक हजार पद शामिल हैं.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

महिलाओं पर निकालता था गुस्सा, मारपीट कर करता था लूटपाट, पढिए मामला.

Voice of Panipat

PANIPAT जिला परिषद को आज मिलेगा चेयरपर्सन

Voice of Panipat

दरोगा ने मारी बेटी व पत्नी को गोली, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Voice of Panipat