30.1 C
Panipat
October 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

अच्छी खबर, गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित हरियाणा में सरकार देगी मकान

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 44 हजार 83 लोगों को मकान बनाने के लिए 574 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में एक हजार लोगों को भूखंड अलाटमेंट जारी करके कब्जे दिए गए हैं और शेष अलाटियों को कब्जा देने की प्रक्रिया जारी है। जिला विकास नगर प्राधिकरण के जरिये फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत व अन्य जिलों में लंबे समय से रह रहे पूर्वांचल के लोगों के लिए मकान बनाए जाएंगे। योजना के तहत मकान निर्माण के लिए ढाई लाख रुपये दिए जाएंगे।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को राजभवन पहुंचे केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर से बातचीत में यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर से एक करोड़ 15 लाख लोगों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। मंत्रालय द्वारा इन सभी लोगों को मकान बनाने के लिए धनराशि मुहैया करवा दी गई है। हरियाणा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मेट्रो व अन्य परिवहन परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। प्रदेश के सभी शहरों में स्वच्छता से संबंधित योजनाएं चलाई गईं जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश स्वच्छता के मामले में अग्रणी राज्यों में शुमार हुआ है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हमने स्वच्छ भारत मिशन के तहत काफी सफलता हासिल की है, परंतु अभी बहुत कार्य किया जाना बाकी है। हमारी योजना प्रदेश के हर घर तक पहुंचने की है और यह सुनिश्चित करना है कि सभी लोग स्वच्छता की सुविधाओं से युक्त हों और स्वच्छ व्यवहारों को सदैव अपनाते रहें। मनोहर लाल ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है, बल्कि नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पौधे रोपित करना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना है।

चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वच्छता अभियान में राज्य के लोगों का समर्पित भाव से सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हरियाणा सरकार द्वारा किए गए ठोस प्रयासों का ही परिणाम है कि आज प्रदेश के गांवों, कस्बों और शहरों की तस्वीर बदल रही है। प्रदेश अब स्वच्छ राज्य के रूप में पहचाना जाने लगा है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

साइबर अपराधो की इस नई तकनीक से बचे, पढ़िए

Voice of Panipat

15 जुलाई को हरियाणा के डॉक्टर्स रहेंगे 2 घटे की हड़ताल पर, CMO को सौंपा ज्ञापन

Voice of Panipat

एम्बुलेंस के रेट हुए तय, ज्यादा पैसे वसूलने वालो पर होगी कार्यवाही

Voice of Panipat