26.4 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में किसान आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री का तोहफा, ये 4 फसलें MSP पर खरीदेगी सरकार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- किसान आंदोलन के बीच हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने हर बार की तरह इस साल भी सरसों, चना, सूरजमुखी और समर मूंग की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएमसपी) पर होगी.. मार्च से पांच जिलों में उचित मूल्य की दुकानों पर गरीबों को सूरजमुखी का तेल भी मिलना शुरू हो जाएगा..

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने रबी फसलों की खरीद की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह में रबी फसलों की खरीद शुरू की जाएगी.. 5650 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद की जाएगी। 5440 रुपये प्रति क्विंटल चना खरीदा जाएगा..वहीं 15 मार्च से 8558 रुपयें क्विटल की दर से समर मूगं की खरीद की जाएगी.. इसी प्रकार एक से 15 जून तक 6760 रुपये प्रति क्विंटल सूरजमुखी की खरीद की जाएगी। इस सीजन में प्रदेश में 50 हजार 800 टन सूरजमुखी, 14 लाख 14 हजार 710 टन सरसों, 26 हजार 320 टन चना तथा 33 हजार 600 टन समर मूंग की पैदावार होने की संभावना है..

हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कारपोरेशन , खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा हैफेड द्वारा मंडियों में सरसों, समर मूंग, चना तथा सूरजमुखी की खरीद की जाएगी.. मुख्य सचिव ने खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने तथा खरीदी गई फसलों का तीन दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.. इसके अलावा पर्याप्त बारदाने के साथ ही मंडियों से अनाज का समय पर उठान सुनिश्चित करने को कहा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शाइनी और सुन्दर बाल पाना चाहते हैं, तो बस शैम्पू करने से पहले करें ये काम

Voice of Panipat

पानीपत में शराब ठेकेदार से जबरन वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर, इस जिलें मे धारा-144 लागू

Voice of Panipat