वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- ऑनलाइन डेटा चोरी और ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं..तो ऐसे मे Google Play Store पर कई ऐसे ऐप्स हैं, जो काफी खतरनाक हैं… इस साल गूगल ने कई ऐप्स को बैन किया है… अब Google ने फिर ऐप्स को बैन किया है, जिसे सबसे खतरनाक बताया है. गूगल ने सात ऐप्स में मैलवेयर पाए जाने के बाद उन्हें प्ले स्टोर से प्रतिबंधित कर दिया है.
Google की तरफ से पहले ही इन ऐप्स को Google Play Store से हटा दिया गया है.. ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन में ये 7 खतरनाक ऐप्स मौजूद हैं, तो उन्हें तुरंत हटा दें..वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है..दरअसल इन खतरनाक ऐप्स को अब तक करीब करोड़ों की संख्या में डाउनलोड किया गया है..ऐसे में सभी यूजर्स को चेक कर लेना चाहिए कि कहीं उनके फोन में इस तरह के खरतनाक ऐप्स मौजूद तो नहीं हैं..अगर ऐसा है, तो उन्हें तुरंत फोन से हटा देना दें।
नीचे पढ़िए वो कौन से ऐप्स है जिन्हे गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया है
EmojiOne Keyboard
Battery Charging Animations Battery Wallpaper
Now QRcode Scan
Dazzling Keyboard
Volume Booster Louder Sound Equalizer
Classic Emoji Keyboard
Super Hero-Effect
…………………………………
TEAM VOICE OF PANIPAT