वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के खिलाड़ियों को CM सैनी बड़ा तोहफा दे सकते है.. राज्य में हरियाणा सरकार द्वार Group C के सभी विभागों में 3 % आरक्षण बहाल कर सकती है.. अभी तक सिर्फ 7 खिलाड़ियों की Group C पदों पर भर्ती किए जाने का प्रावधान है.. जिसके लिए खिलाड़ी पहले दिन से विरोध कर रहे है.. सैनी सरकार ने पहले Group A,B,C पदों में खेल कोर्ट का आरक्षण खत्म कर दिया था..
जब इसे बहाल किया तो सभी Group C 1 साल में HSSC की ओर से चयनित पदों का 3 प्रतिशत पदों की संख्या में बराबर कोटा तो बाहल कर दिया.. लेकिन उससे पहले वो चार विभागों गृह, सेकंडरी शिक्षा, प्राइमरी शिक्षा और खेल तक सीमित कर दिया.. विरोध बढ़ने पर उसे बढ़ाकर 7 विभागों तक सीमित कर दिया गया. अब खिलाड़ियों की इस अहम मांग को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी खुद गंभीर हैं.. सीएम ने मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को इसकी जिम्मेदारी दी है..
TEAM VOICE OF PANIPAT