26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

पहाड़ों की सैर करना होगा आसान, घंटो का सफर होगा मिनटों में तय, पढिए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- दिल्ली- हरियाणा, चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए यह बड़ी खबर हैं। ये खबर उन लोगों के लिये ज्यादा अच्छी होने वाली है जो सड़क यातायात के दौरान कई घंटे का सफर होने के चलते हिल स्टेशन पर मौज-मस्ती के लिए नहीं जाते हैं। अब उनका घंटों का सफर मिनटों में पूरा होगा और हिल स्टेशन पर मौज-मस्ती कर इतने ही समय में वह वापस अपने घर को लौट पाएंगे।

बता दें कि प्रशासन ने अब चंडीगढ़ से तीन और हिल स्टेशनों के लिए हैली टैक्सी की सुविधा शुरू की है। यें टैक्सी सेवा चंडीगढ़ से शुरू होकर मंडी, कुल्लू और रामपुर तक जाएगी। इसके अलावा शिमला तक का सफर भी महज आधे घंटे में तय किया जा सकेगा। शिमला में हैली टैक्सी का ठहराव 25 मिनट का होगा, वहां से हैली टैक्सी मंडी के लिए उड़ान भरेगी। यहां पर 15 मिनट के ठहराव के बाद अगला स्टेशन कुल्लू का होगा। कुल्लू के बाद वापस टैक्सी शिमला के लिए उड़ान भरेगी और वहां से अगला पड़ाव फिर रामपुर का होगा।

इस हैली टैक्सी की शुरुआत देश की जानी-मानी हेलिकॉप्टर कंपनी पवन हंस द्वारा की गई है। हैली टैक्सी सेवा पहले सप्ताह में तीन दिन संचालित की जाती थी लेकिन अब इस सेवा को पूरे सप्ताह के लिए संचालित किया जा रहा है। इस सेवा के शुरू होने से लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। चंडीगढ़ से इन हिल स्टेशनों के सफर के लिए बहुत ही कम किराया रखा गया हैं ताकि लोग हवाई सफर के जरिए पहाड़ों की यात्रा का आनंद लें सकें। चंडीगढ़ से शिमला का किराया 3665 रुपए रखा गया है। शिमला से मंडी तक 3665 रुपए लगेंगे। मंडी से कुल्लू जाने के लिए 3155 रुपए अधिक खर्च करने होंगे। अब कम किराया देकर पहाडों पर घूमने का आनंद ले सकेंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इस जगह 11 बजे के बाद न्यू ईयर पार्टी करने वालों पर 188 के तहत होगी कार्रवाई

Voice of Panipat

सड़क किनारे जूते पॉलिश कर घर चलाते थे सनी, अब बने इंडियन आइडल सीजन 11 के विनर

Voice of Panipat

रेलवे यात्रियों को मिलेगी सुविधा, जनरल कोच के साथ चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन

Voice of Panipat