December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में किसानोंं के लिए खुशखबरी! आज से शुरू होगी गेंहू की सरकारी खरीद, CM नायब सिंह सैनी ने दिए आदेश

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा सरकार ने आज से किसानों से गेंहू खरीदना शुरू कर देगी.. CM नायब सिंह सैनी ने बीते शनिवार की कि आने वाली 26 मार्च को गेंहू की खरीद के समय किसानों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े.. इसके लिए हरियाणा सचिवालय में बैठक का आयोजन भी हुआ..

*आज से शुरु होगी गेंहू की खरीद*

उन्होंने कहा कि इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई.. मनोहर जी ने जो काम शुरू किया था, उसे आगे बढ़ाया जा रहा है.. हरियाणा में 26 मार्च से गेंहू की खरीद शुरू की जाएगी और इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.. गेहूं खरीद को लेकर 26 केंद्र बनाए गए हैं.. इन सेंटरों पर ही गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी.. इसके अलावा, हम यह भी देख रहे हैं कि किसानों को पानी और बिजली की कोई समस्या न हो.. इन सबके अलावा सीएम सैनी ने कहा कि उन्होंने राज्य को आगे ले जाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है.. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते शुक्रवार को राज्य के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक अनिल विज से मुलाकात की.. अनिल विज की नाराजगी के बाद इस मुलाकात में नायब सिंह ने विज के पांव छूकर आशीर्वाद भी लिया.. हालांकि नाराजगी की अटकलों के बीच विज पहले ही कह चुके हैं कि वह पार्टी से नाराज नहीं है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इन राज्यों में 2.30 के बाद खुले रहेंगे बैंक

Voice of Panipat

डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश काबू, 4 चाकू व 1 स्कॉर्पियों गाड़ी बरामद

Voice of Panipat

कम प्रदूषण के लिए गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन का अनावरण किया मेयर अवनीत कौर ने 

Voice of Panipat