वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के वाहन चालको के लिए राहत की खबर आई है.. बताया जा रहा है कि हिसार से रोहतक 90 किलोमीटर लंबे फोरलेन हाइवे की मरम्मत की जाएगी.. इस हाईवे पर तारकोल की लेयर बिछाने और गड्ढों को भरने का काम किया जाएगा.. इसकी लागत करीब 175 करोड़ रुपये आएगी.. साथ ही हांसी शहर के बाहर बने 9km लंबे बाईपास रोड का भी काम किया जाएगा..

बताया जा रहा है कि हिसार से रोहतक 90 किलोमीटर लंबे फोरलेन हाइवे की मरम्मत की जाएगी… इस हाईवे पर तारकोल की लेयर बिछाने और गड्ढों को भरने का काम किया जाएगा.. इसकी लागत करीब 175 करोड़ रुपये आएगी.. साथ ही हांसी शहर के बाहर बने 9km लंबे बाईपास रोड का भी काम किया जाएगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT