23.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

फिर से महंगा हो गया गोल्ड, अब इस भाव में खरीदना पड़ेगा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- अगर आप भी गोल्ड या फिर सिल्वर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है… देश में गुरुवार को सोने की कीमत 184 रुपये बढ़कर 59,645 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई…मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 184 रुपये या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 59,645 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई… आज गोल्ड में 3,702 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई… वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.44 प्रतिशत बढ़कर 2,018.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था…

वहीं चांदी की कीमत में बढ़त देखने को मिल है। गुरुवार को चांदी की कीमत 578 रुपये बढ़कर 75,902 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई… मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 578 रुपये या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 18,245 लॉट में 75,902 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया…आपको बता दे कि सकारात्मक घरेलू रुझान के कारण प्रतिभागियों द्वारा की गई ताजा पोजीशन के कारण चांदी के दामों में बढ़ोतरी हुई है… वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.78 प्रतिशत बढ़कर 25.71 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी…

बाजार में सोने की कीमत कुछ इस प्रकार हैं…

1.दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,640 रुपये है…

2.जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 60,640 रुपये में बिक रहा है…

3.पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 60,540 रुपये है…

4.हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 60,490 रुपये का है…

5.चंडीगढ़ में सोने की कीमत 60,490 रुपये है…

7.लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 60,490 रुपये है…

8.कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 60,490 रुपये है…

9.मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,490 रुपये पर बिक रहा है…

10.बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,490 रुपये का है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

1 जनवरी 2022 से GST दरों में होगा इजाफा, पढिए

Voice of Panipat

नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती को ले गया होटल, जबरन शराब पिलाकर किया सामुहिक दुष्कर्म, पुलिस को ऐसे मिली सूचना

Voice of Panipat

INDIA ब्लॉक की बैठक आज, TDP- JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

Voice of Panipat