वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- भारत में सोने-चांदी के दाम लगातार नए रिकॉर्ड बना रहै है सोना मल्टी क कमोडिटी एक्सचेंज पर पहली बार 71,000 रुपये के पार निकल गया है.. चांदी में भी शानदार उछाल के बाद 81,000 रुपये से ऊपर के दाम देखे जा रहे हैं और इसमें 1000 रुपये से ज्यादा का उछाल है तो ये 82,000 रुपये के भी बेहद करीब आ चुकी है.. चांदी में कभी भी 82,000 रुपये के लेवल भी पार हो सकते हैं.. सोना अभी तक के सबसे महंगे भाव पर चला गया है और एमसीएक्स पर इसका सर्वाधिक ऊंचा दाम 71057 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.. सोने में करीब आज 400 रुपये से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है और ये अब तक के सबसे हाई रेट पर कारोबार कर रहा है..

*चांदी की चमक बेतहाशा बढ़ी*
चांदी की चमक तो आज बेहतरीन रूप से बढ़ी है और कारोबार खुलते ही इसमें 1040 रुपये से ज्यादा की तेजी देखी गई है.. चांदी 81,000 रुपये की कीमतों को तो पार कर ही चुकी है और अब ये 82,000 रुपये के करीब जा रही है.. एमसीएक्स पर चांदी का मई वायदा 81955 रुपये प्रति किलो के रेट पर आ चुका है जो इसका ऑलटाइम हाई लेवल है..
*75 हजार तक जा सकता है सोना*
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने में तेजी देखने को मिल सकती है.. इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 75 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है..वहीं चांदी भी 85 हजार प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है..
TEAM VOICE OF PANIPAT