37.7 C
Panipat
March 29, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusiness

सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में भी गिरावट, जानें रेट

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में बुधवार को गिरावट का रुख रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:19 बजे जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 66 रुपये यानी 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 47,567 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में जून कॉन्ट्रैक्ट वाला सोने का भाव 47,633 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 87 रुपये यानी 0.18 फीसद की टूट के साथ 48,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। मंगलवार को अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाला सोना 48,167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:20 बजे जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 418 रुपये यानी 0.58 फीसद की गिरावट के साथ 71,511 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 71,929 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 305 रुपये यानी 0.42 फीसद की टूट के साथ 72,629 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 72,934 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर जून, 2021 में सोने का रेट 6.20 डॉलर यानी 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 1,829.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का रेट 6.99 डॉलर यानी 0.38 फीसद की टूट के साथ 1,830.48 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

कॉमेक्स पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी 0.17 डॉलर यानी 0.60 फीसद की गिरावट के साथ 27.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.22 डॉलर यानी 0.78 फीसद की टूट के साथ 27.41 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

65 साल के बुजुर्ग ने 6 साल की बच्ची से किया घिनौना काम, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

Voice of Panipat

PANIPAT मे कल हुआ था बड़ा हा* दसा, 3 महिला श्रद्धालुओं की हुई थी मौ*त, 1 बच्ची ने भी तोड़ा दम

Voice of Panipat

हरियाणा में अब शिक्षकों की स्कूलों में नहीं होगी एंट्री, पढिए क्या है वजह

Voice of Panipat