January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana की छोरी बनीं राजस्थान में जज, पिता के निध**न के बाद चाचा ने पढ़ाया

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के करनाल की बेटी वर्षा ने राजस्थान में जज बनकर इतिहास रच दिया है.. वर्षा ने घर बैठकर पढ़ाई की और राजस्थान में 65वीं रैंक हासिल की वर्षा की इस कामयाबी को लेकर परिवार के लोग काफी खुश हैं और गांव वाले भी उनका स्वागत करने आरहे हैं…जानकारी के अनुसार वर्षा के पिता का निधन हो चुका है.. वर्षा कोउनके चाचा ने पढ़ाया है.. वर्षा ने पहले एलएलबी की पढ़ाई की थी, उसके बाद वह ज्यूडिशियरी की तैयारी कररही थी.. वर्षा ने बताया कि किसी भी काम में सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है.. अगरहम इस मुकाम को पाने की ठान लें तो एक न एक दिन यह मुकाम हमें मिल ही जाता है..उनके माता-पिता ने जो सपना देखा था,वह आज पूरा हो गया है..वर्षा ने बताया कि उनकी स्कूली पढ़ाई गांव के ही एक निजी स्कूल सेहुई.. फिर उन्होंने केवीडीएवी कॉलेज करनाल से बीएससी की.. फिर बाबैन कॉलेज ऑफ लॉसे एलएलबी की..

इस साल मई में एलएलबी पूरी हुई और फिर जज बनने के लिए एग्जाम दियाऔर वो भी क्लियर हो गई.. ज्यादातर पढ़ाई घर बैठे ही की और ऑनलाइन कोचिंग भी ली..वहीं  गांव के सरपंच ने वर्षाके पैर छूकर उन्हें जज बनने पर बधाई दी.. उन्होंने कहा कि बेटी ने उनके गांव कानाम रोशन कर दिया है.. इसलिए वह बेटी को सलाम करते हैं.. वहीं वर्षा की छोटी बहनप्राची ने बताया कि उनकी बहन हमेशा पढ़ती रहती थी.. जब भी उनकी कभी रात में भी आंखखुलती थी, तोउनकी बहन के हाथों में किताबें ही होती थी.. 

TEAM VOICE OFPANIPAT

Related posts

लोकसभा में होगी 181 महिला सांसदों की संख्या, महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद क्या-क्या बदल जाएगा?

Voice of Panipat

इन चोरो ने की थी फैक्ट्री में चोरी, 3 आरोपियों से किये 9500 बरामद

Voice of Panipat

अब हरियाणा में खुलेंगे पहली से तीसरी कक्षा के स्कूल, पढिए पूरी जानकारी

Voice of Panipat