वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में किराए पर रहने वाली एक युवती से ढाई लाख की ठगी हो गई.. दरअसल युवती के पास एक कॉल आई..जिसने विदेश से पार्सल आने की बात कही.. इसके बाद उससे कस्टम चार्ज और सर्टिफिकेट के नाम पर अलग-अलग दिनों में राशि हड़प ली.. न ही पार्सल आया और न ही ठगों से संपर्क हो पाया.. पीड़ित महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया की वह पानीपत में एक किराए के मकान में रहती है.. उसके पास एक कॉल आई..जिसने कहा कि आपका विदेश से पार्सल आया है.. आपको 28 हजार 500 रुपए कस्टम चार्ज के देने होंगे.. जिसके बाद उसने अपने पीएनबी अकाउंट से उसके अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दी.. कुछ दिन बाद फिर एक कॉल फिर आई..ठगी ने कहा कि आपके पार्सल के लिए सर्टिफिकेट बनाना है.. इस तरह उससे बातों में बहला फुसला कर फिर 90 हजार रुपए ले लिए.. कुछ दिन बाद उसी नंबर से फिर कॉल आई और फिर से 46 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए..ऐसे बोल- बोलकर ठगी ने उससे कुल 2 लाख 48 हजार 800 रुपए लेने के बाद भी उसे कोई पार्सल नहीं मिला.. जिसके बाद उसने ठगों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क भी नहीं हो पाया.. पीड़ित महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT